'The Kashmir Files' के लिए इस गुजराती फिल्ममेकर ने लिया बड़ा फैसला, पिछले हफ्ते रिलीज हुई अपनी फिल्म को हटाया सिनेमाघरों से

By: Pinki Wed, 16 Mar 2022 12:50:30

 'The Kashmir Files'  के लिए इस गुजराती फिल्ममेकर ने लिया बड़ा फैसला, पिछले हफ्ते रिलीज हुई अपनी फिल्म को हटाया सिनेमाघरों से

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और विस्थापन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। फ‍िल्म को पब्ल‍िक और क्रिट‍िकस दोनों के अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में चलाने के लिए एक फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने अपनी फिल्म को सिनेमा हॉल से हटा दिया है। निर्माता-निर्देशक चंद्रेश भट्ट गुजराती फिल्ममेकर हैं। हाल ही में उनकी गुजराती फिल्म प्रेम प्रकरण रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के चलते चंद्रेश भट्ट ने फिल्म को सिनेमा हॉल से हटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दी है। उन्होंने ट्विटर पर अपने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट किया है।

विवेक अग्निहोत्री के फैन ने ट्विटर पर फिल्म प्रेम प्रकरण का पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'गुजरात में, द कश्मीर फाइल्स का सपोर्ट करते हुए एक गुजराती फिल्म को थिएटर से हटा दिया गया है। यह फिल्म पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।'

विवेक अग्निहोत्री ने फैन के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गुजराती भाषा में फिल्म प्रेम प्रकरण के मेकर्स और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रेम प्रकरण की टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। मुझे उम्मीद है कि आपकी फिल्म को भी जबरदस्त सफलता मिलेगी। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।'

सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

IMDb पर गिरी 'The Kashmir Files' की रेटिंग

फ‍िल्मों और वेब सीरीज पर ऑड‍ियंस के रिव्यूज पेश करने वाले पॉपुलर वेबसाइट IMDb पर द कश्मीर फाइल्स को 9.9/10 रेट‍िंग मिली थी। लेक‍िन बाद में रेट‍िंग स‍िस्टम में बदलाव किया गया और अब फिल्म की IMDb रेट‍िंग 8.3/10 है। द कश्मीर फाइल्स की IMDb पेज पर लिखा कि हमारी रेट‍िंग मेकेन‍िज्म ने इस टाइटल पर संदेहास्पद गत‍िव‍िधी पाई है। हमारी रेट‍िंग स‍िस्टम की ईमानदारी को बनाए रखने के लिए, एक अन्य मापदंड को लागू किया गया है।

द कश्मीर फाइल्स पर यह 8.3 की रेट‍िंग दो लाख से ज्यादा लोगों के वोट के आधार पर है। 94 प्रतिशत लोगों ने 10 तो वहीं 4% लोगों ने 1 रेट‍िंग दी है। वेबसाइट पर एक और नोट भी है- 'IMDb रॉ डाटा के बजाय भारी वोट एवरेज को प्रकाश‍ित करता है। आसान भाषा में कहें तो, हम यूजर्स के सभी वोट्स को स्वीकार करते हैं, फाइनल रेट‍िंग पर इन सभी वोट्स का एक प्रभाव नहीं होता है। जब कोई असामान्य गत‍िव‍िध पाई जाती है, तो स‍िस्टम की रिलायब‍िल‍िटी को बनाए रखने के लिए दूरा रेट‍िंग मापदंड लागू किया जाता है। हम अपने रेट‍िंग मैकेन‍िज्म को इफेक्ट‍िव बनाए रखने के लिए, रेट‍िंग की प्रक्रिया का खुलासा नहीं करते हैं।'

अब तक कमा लिए 60 करोड़ रूपये

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में 59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुक्रवार को 3.55 करोड़, शनिवार को 8.5 करोड़, रविवार को 15.1 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को 17.80 करोड़ का शानदार कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म अब तक की कमाई 59.95 करोड़ रुपये हो गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com